PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

बटाला के गांव खान पाता का पुलिस कर्मचारी जालंधर में पाया गया पाॅजिटिव

बटाला के गांव खान पाता का पुलिस कर्मचारी जालंधर में पाया गया पाॅजिटिव
  • PublishedJune 19, 2020

गुरदासपुर, 19 जून। (मनन सैनी) । जिला गुरदासपुर से संबंधित तहसील बटाला के गांव खान पाता का एक व्यक्ति जालंधर में कोविड -19 संक्रमित पाया गया है। उक्त मरीज की उम्र 23 साल है तथा वह 4 आईआरबी बटालियन में तैनात है।

उक्त युवक 4 जून को अपने घर आया था। जिसके बाद से वह अपनी ड्यूटी पर था। उक्त युवक जालंधर शहर के विभिन्न इलाकों में ड्यूटी दे चुका है। पिछले दिनों यह टायफड बुखार से पीडित था तथा डाक्टर से चेक करवाने के बाद उक्त का टैस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट फरीदकोट में पाजिटिव पाई गई है। उक्त युवक को मेरिटोरियस होस्टल जालंधर में रखा गया है।

वहीं स्वस्थ्य विभाग की ओर से उक्त युवक के संपर्क में आने वालों के टैस्ट करवाने के लिए टीमोंककी तैनाती कर दी गयी है।

Written By
The Punjab Wire