गुरदासपुर, 12 जून (मनन सैनी)। शुक्रवार को धारीवाल में दाखिल चार मरीजों ने कोरोना पर फतेह पाई जिन्हे स्वस्थ्य होने पर घर भेजा गया। मरीजों की ओर से प्रशासन का धन्यवाद किया गया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए गुरदासपुर के सिवल सर्जन किशन चंद ने बताया कि जिले में शक्की 7809 लोगों में 6356 लोगो की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। जबकि 1290 व्यक्तियों की रिपोर्ट पेंडिंग है। उन्होने बताया कि 2 पीड़ित गुरदासपुर, 12 बटाला, चार धारीवाल तथा 5 अमृतसर में दाखिल है। 141 पीड़ित घर को लौट चुके है जिनमें से 133 ठीक हो चुके है और 8 घरों में ऐकांतवास किए गए है।
डीसी मोहम्मद इश्फाक ने बताया कि मिशन फतेह लोगो को कोरोना वायरस संबंधी जागरुक करने में अहम भूमिका अदा कर रहा है। कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने का एक ही तरीका जागरुकता और सावधानी अपनाना है। उन्होने कहा कि जिला निवासियों का फर्ज बनता है कि एक जिम्मेदार नागरिक की तरह जरुरी काम के बिना घर से बाहर न निकले तथा मास्क का प्रयोग करें।