चंडीगढ़, 10 जूनः पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने आज पटवारखाना कोहाड़ा, जिला लुधियाना में तैनात पटवारी पलविन्दर सिंह और उसके बिचैलिये अमिल भाटिया को 7,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पटवारी और बिचैलिये को शिकायतकर्ता राकेश कुमार निवासी बसंत विहार जिला लुधियाना की शिकायत पर 7,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त पटवारी और बिचैलिये की तरफ से उसके प्लाॅट का इंतकाल करने के बदले 8500 रुपए की माँग की गई है और सौदा 7500 रुपए में तय हुआ है।
विजीलेंस की टीम द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी पटवारी और बिचैलिये को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में 7,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषियों के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत लुधियाना स्थित विजीलेंस ब्यूरो के थाने में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है