CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

अच्छी खबर- जिले में तीन मरीज ठीक होने के बाद घरों को लौटे

अच्छी खबर- जिले में तीन मरीज ठीक होने के बाद घरों को लौटे
  • PublishedJune 9, 2020

728 लोगों का रिपोर्ट पेंडिग, जिले में अब 14 एक्टिव मरीज

गुरदासपुर। मंगलवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से तीन मरीज ठीक होने के बाद अपने घरों को लौट चुके है। जिसमें दो मरीज बटाला के गांव खुशहालपुर और एक मरीज गांव तलवंडी का रहने वाला है। जिन्हें सेहत विभाग के अधिकारियों ने पूरे मान-सम्मान के साथ घर भेजा

जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. किशन चंद ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के 5900 संदिग्ध मरीजों की सेंपलिंग की गई। जिसमें से 5023 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 728 पेडिंग व 153 पॉजिटिव मरीज शामिल है। 153 कोरोना पीडि़तों में से तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। जबकि 136 मरीजों को घरों के भेजा गया है। अब जिले में 14 एक्टिव केस रह गए है। उन्होंने बताया कि बटाला में तीन, धारीवाल में सात और चार पीडि़त अमृतसर में दाखिल है।

Written By
The Punjab Wire