Close

Recent Posts

ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

प्लाट देने के नाम पर मारी साढ़े 80 लाख की ठगी, मामला दर्ज

प्लाट देने के नाम पर मारी साढ़े 80 लाख की ठगी, मामला दर्ज
  • PublishedDecember 9, 2019

इर्मजिंग इंडिया हाऊंसिग कारपोरेशन प्राईवेट लिम कंपनी के एमडी के खिलाफ मामला दर्ज

गुरदासपुर। थाना दीनानगर की पुलिस ने करीब 80.53 लाख रुपए की ठगी मारने वाली चंडिगढ़ की एक कंपनी के मै​नेजिंग डायरेक्टर (एमडी) के खिलाफ इकारनामा तोड़ने तथा धोखा​धड़ी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस की ओर से यह मामला डीएसपी क्राइम एगेस्ट प्रापर्टी की ओर से जांच करने के उपरांत किया गया है।
शिकायतकर्ता दलीप चंद पुत्र रतन चंद निवासी गोपाल नगर गुरदासपुर ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र नछत्तर सिंह निवासी सैक्टर 21 चंड़ीगढ़ ने इर्मजिंग इंडिया हाउसिंग कारपोरेशन प्राईवेट लिम चंडिगढ़ कंपनी खोली थी। जिसमें उसके कई अन्यों ने मिल कर दीनानगर, गुरदासपुर तथा पठानकोट में दफतर खोल कर दीनानगर में कलोनी बना कर काफी लोगो को प्लाट देने के लिए और तीन साल की एफडी करने के एवज में पैसे वसूल करने के लिए लगभग 80 लाख 53 हजार 640 रुपए की ठगी मारी है। इस संबंधी थाना प्रभारी बलदेव राज ने बताया कि जांच के बाद उक्त आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है।

Written By
The Punjab Wire