CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला गुरदासपुर में रोटेशन हुई खत्म, हर रोज खुलेंगी दुकानें, धार्मिक स्थान, माल, रेस्टोरेंट, होटलों भी नियमों के तहत खुले -पूरे आर्डर पढ़े

जिला गुरदासपुर में रोटेशन हुई खत्म, हर रोज खुलेंगी दुकानें, धार्मिक स्थान, माल, रेस्टोरेंट, होटलों भी नियमों के तहत खुले -पूरे आर्डर पढ़े
  • PublishedJune 7, 2020

रात 9 से 5 तक रहेगा कर्फ्यू जारी, सिनेमा हाल, जिम, स्वीमिंग पूल, ऐंटरटेनमेंट पार्क इत्यदि रहेंगें बंद ।

गुरदासपुर ( मनन सैनी) जिला मैजिस्ट्रेट मोहम्मद इश्फाक की ओर से जारी निर्देशों तहत जिले की दुकानों अब रोज खुल सकेगी और उन्हे रोटेशन मुक्त कर दिया गया है। हालाकि आर्डर में कहा गया है कि व्यापारिक संस्थानों के प्रधानों को यह छूट दी गई है कि वह चाहे तो अपना समय सुबह 7 से शाम 7 के बीच फिक्स कर सकते है। पब्लिक पार्क को बिना भीड़ के खोल दिया गया है।

इसी तरह पूजा करने वाले धार्मिक, होटल, रेस्टोरेंट, शापिंग माल को 8 -6-2020 से निर्धारित हिदायतों के तहत खुलने की इजाजत दी गई है।

वहीं सिनेमा हाल, जिमनेजियम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ओडिटोरियम, एसेंबली हाल तथा संबंधित जगह, सोशल, राजनितिक, खेल, एकेडमिक, कल्चरल,धार्मिक समारोह तथा अन्य बड़ी सभाओं पर रोक रहेगी।

हालाकि रात 9 से सुबह 5 तक कर्फ्यू जारी रहेगा। पूरी जानकारी के लिए पूरे आर्डर डाऊनलोड़ करें।

Written By
The Punjab Wire