पाहड़ा ने गांव बब्बेहाली में शुरु करवाए विकास कार्य
विकास कार्यो के दौरान फंड की नहीं आने दी जाएगी कमी-पाहड़ा
गुरदासपुर। लंबे समय तक कोरोना वायरस के चलते ठप्प पड़े विकास की लड़ी फिर से शुरु करते हुए हलका गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा द्वारा लगातार विकास कार्य शुरु करवाए जा रहे है। इसी कड़ी में मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन व हलका विधायक के भाई एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा की ओर से गांव बब्बेहाली में शमशानघाट, गलियां-नालियों व अन्य विकास कार्य शुरु करवाए गए।
एडवोकेट पाहड़ा ने कहा कि गांव बब्बेहाली के शमशानघाट की हालत काफी दयनीय बनी हुई है। चारो तरफ जंगली बूटी का साम्राज्य होने के चलते लोगों को संस्कार के दौरान बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा गांव की कई गलियों-नालियों बनने वाली थी। जिसे देखते हुए गांव के लोगों के साथ विचार विमर्श करने के बाद विकास कार्य शुरु करवा दिए गए है। उन्होंने कहा कि हलका विधायक द्वारा विश्वास दिलाया गया है कि गांव के सभी अधूरे काम पूरे करवाए जाएंगे और ग्रांट की कोई कमीं नहीं आने दी जाएगी।
एडवोकेट पाहड़ा ने कहा कि हलका विधायक द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य शुरु करवाए गए है ताकि कोरोना वायरस के कारण रुके पड़े व अधूरे रहे कार्यो को पूरा किया जा सके। उन्होंने गांव के लोगों की समस्याएं भी सुनी व उनका मौके पर ही समाधान किया गया। इस मौके पर मलूक सिंह, गुरमुख सिंह, नवजोत सिंह, सोनी, गुरमीत सिंह, पंथप्रीत सिंह व कुलविंदर सिंह उपस्थित थे।