Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला गुरदासपुर में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेगी दुकानें, सभी दुकाने खोलने के निर्देश अभी जारी नही, पूरे आर्डर पढ़े?

जिला गुरदासपुर में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेगी दुकानें, सभी दुकाने खोलने के निर्देश अभी जारी नही, पूरे आर्डर पढ़े?
  • PublishedJune 1, 2020

गुरदासपुर (मनन सैनी)। जिला मैजिस्ट्रेट मोहम्मद इश्फाक की ओर से जिला गुरदासपुर में लॅाक डाउन के दौरान राहत प्रदान की गई है। जिसके चलते दुकाने तथा संस्थान खोलने के समय में तबदीली की गई है। जिले में दुकाने खोलने का समय सुबह 7 से शाम 7 बजे तक किया गया है। हालाकि कुछ दुकानों के दिन पहले की तरह ही तीन दिन खुलेगें जिनकी कैटेगरी निर्धारित की गई है। हालाकि शराब के ठेके खोलने का समय सुबह 8 से 8 बजे तक निर्धारित किया गया है।

जिले में रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। जिसमें किसी भी प्रकार की गतिविधी पर रोक रहेगी। 65 साल से उपर के लोगो, 10 साल से कम के बच्चों, गर्भवति महिलाओं को घर रहने की सलाह दी गई है।

इन पर रहेगी रोक

सिनेमा हाल, जिमनेजियम, स्वीमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, बार, ओडिटोरियम, एसेंबली हाल पर रोक रहेगी। किसी भी प्रकार की राजनितिक/ सोशल/ खेल/ मनोरंजन/ एकेड्मिक, कल्चरल, धार्मिक समागम तथा जनसभा करने पर रोक रहेगी। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की मनाही है। सार्वजनिक स्थानों पर पान, गटका, तंबाकू इत्यादि थाने पर पाबंधी है जबकि इन्हे बेचने पर मनाही नही है।

सीमित गतिविधि

विवाह शादी पर एकत्र होने की सीमित छूट दी गई है जिसमें 50 व्यक्ति शामिल हो सकते है। जबकि अंतिम संस्कार में 20 लोग ही शिरकत कर सकेगें।

धार्मिक स्थानों, होटल इत्यादि, शापिंग माल 7 जून तक बंद रहेगे इस संबंधी केंद्रीय ग्रृह मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी होने के बाद आर्डर जारी किए जाएगें। रेस्तरां, ढाबे, रहेड़ी इत्यादि होम डिलिवरी कर सकेगें ।

यह दुकाने रोज नही खुलेगी

जिला मैजिस्ट्रेट की ओर से जारी आदेशों में स्पोट्स की दुकाने, प्लासटिक का सामान बेचने वाली दुकाने, क्राक्ररी, बर्तन, जूते,मोची, सुनार, जनरल स्टोर (मनियारी) सिर्फ सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को ही खुलने के आदेश जारी हुए है।

उसी तरह कपड़े, रेडिमेड गारमेंट, टेलर, ड्राई कलीनर, हेड़लूम , खादी आदि स्टोर सिर्फ मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को ही खुलेगें।

पूरी आर्डर पढ़ने के लिए लिंक डाउनलोड़ करें।

Written By
The Punjab Wire