PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

आबकारी विभाग ने छापा मार कर बड़ी मात्रा में देसी शराब व लाहन का जखीरा किया नष्ट

आबकारी विभाग ने छापा मार कर बड़ी मात्रा में देसी शराब व लाहन का जखीरा किया नष्ट
  • PublishedMay 28, 2020

गुरदासपुर।आबकारी विभाग गुरदासपुर की टीम ने पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से दूसरे दिन वीरवार को भी संयुक्त आप्रेशन चलाकर दरिया ब्यास के पास गांव मौजपुर के निकट बड़ी मात्रा में देसी शराब व लाहन की जखीरा नष्ट किया है।

जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार काहनूवान हरविंदर सिंह गिल व ईटीओ लवजिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन के आदेशों पर अपने विभाग व पुलिस समेत छापेमारी की थी। जब उन्होंने दरिया ब्यास किनारे पहुंच कर देखा तो बड़ी मात्रा में अवैध शराब के टैंक व भट्ठिया मौके पर पाई गई। उन्होंने 12 हजार लीटर के करीब लाहन नष्ट करने के अलावा 13 शराब वाली भट्ठियां व 65 शराब वाले मिट्टी में बनाए हुए बंकर भी नष्ट किए।जबकि 12 लाहन वाले ड्रम भी बरामद किए। 

उन्होंने कहा कि जिले में कहीं पर भी अवैध शराब का धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह, इंस्पेक्टर अजय कुमार, इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह, एएसआई जोगिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire