कुल 122 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जीती जंग
गुरदासपुर (मनन सैनी)। जिले में सोमवार को 5 अन्य मरीजों ने कोरोना वायरस को शिकस्त देकर जीत हासिल कर ली है तथा उन्हे घर भेज दिया गया है। उक्त ठीक हुए मरीजों में दो मरीज धारीवाल तथा तीन मरीज बटाला दाखिल थे। अब जिले में कोरोना वायरस का एक ही एक्टिव केस है। यह जानकारी गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इश्फाक की ओर से दी गई।
जिला प्रशासन की ओर से ठीक हुए मरीजों को बेहद सम्मान के साथ घर भेजा गया है। वहीं घरों को जा रहे व्यक्तियों ने भी जिला प्रशासन की ओर से उनके लिए किए गए प्रंबंधो की प्रशंसा की।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डीसी इश्फाक ने बताया कि जिले में 124 कोरोना पीड़ित है। जिनमें से एक व्यक्ति जोकि गांव भैणी पसवाल से था कि मौत हो चुकी है तथा एक मरीज गांव ठीकरीवाल ब्लाक काहनूवान की औरत संक्रमित पाई गई है। उक्त औरत धारीवाल के कम्यूनिटी हैल्थ सैंटर में दाखिल है और तंदरुस्त है। इस औरत में कोरोना वायरस बिमारी संबंधी लक्ष्ण नही है।उक्त औरत लुधियाना में कोरोना वायरस से संक्रमित मृतक के संपर्क में आई थी। वहीं जिले से कुल 122 लोगो को तंदरुस्त होने के उपरांत छुट्टी दे दी गई है।