चंडीगढ़, 13 मई: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भरतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सैंट्रल डिविजऩ नंबर-2, लोक निर्माण विभाग, जि़ला बठिंडा में तैनात जूनियर इंजीनियर हनी बांसल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है और इसी केस में शामिल दूसरे जे.ई. के खि़लाफ़ भी रिश्वत लेने सम्बन्धी मुकद्दमा दर्ज किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जे.ई. हनी बांसल को शिकायतकर्ता जगरूप सिंह निवासी गाँव घोलिया खुर्द, जि़ला मोगा की शिकायत पर 80,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है।
शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया है कि उसके होटल की ज़मीन जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 254 को चौड़ा करने की स्कीम में आ गई थी, उसकी कीमत अधिक निर्धारित करने के बदले दोनों जे.ई. हनी बांसल और अमरजीत सिंह द्वारा ज़मीन की कुल कीमत का 10 प्रतिशत हिस्सा यानी 4,70,000 रुपए की माँग की गई है और जिसमें से उनके द्वारा 3,50,000 रुपए पहली किश्त के तौर पर दे चुका है। विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी जे.ई. हनी बांसल को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में दूसरी किश्त के 80,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोनों दोषियों के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत फिऱोज़पुर स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकद्दमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।