Close

Recent Posts

ਆਰਥਿਕਤਾ ਪੰਜਾਬ

मुख्यमंत्री ने की इनेबल स्टार्टअप ट्रैक एक्सलरेशन प्रोग्राम की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने की इनेबल स्टार्टअप ट्रैक एक्सलरेशन प्रोग्राम की शुरुआत
  • PublishedDecember 7, 2019

चंडीगढ़, 6 दिसम्बर। ‘प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन-2019’ के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कारोबारी मंजूरियों की स्थिति जानने के लिए (इनेबल स्टार्टअप ट्रैक एक्सलरेशन) प्रोग्राम की शुरुआत की जिसका उद्देश्य क्षेत्र में कारोबार और नवाचार को उत्साहित करना है।

यह खुलासा करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि ई.एस.टी.ए.सी. प्रोग्राम पंजाब सरकार के स्टार्टअप सैल और इंडिया स्कूल ऑफ बिजऩेस के ए.आई.सी. के बीच रणनीतिक हिस्सेदारी के जरिए सृजन किए गए स्टार्टअप प्रोग्रामों की लड़ी का हिस्सा है।यह प्रोगराम प्रौद्यौगिकी, सरकार के संबंधित क्षेत्रों और कारोबार आधारित प्राईवेट सैक्टरों में स्टार्टअप की तरक्की का समर्थन करने पर केंद्रित है।इस प्रोग्राम की लड़ी का पहला पक्ष खेती-प्रौद्यौगिकी स्टार्टअप पर ध्यान एकाग्र करना है जो ई -मोबिलिटी, अनाज की खरीद, इलैक्ट्रिक मीटरिंग और अन्य कृषि नवाचार से सम्बन्धित है।एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह छह महीनों का प्रोग्राम होगा जो एक मार्च, 2020 से चलेगा। चुने जाने वाले 10 स्टार्टअपज़ को ई.एस.टी.ए.सी. प्रोग्राम में शामिल होने और पंजाब सरकार के साथ पायलट प्रोजैक्ट सुरक्षित बनाने का मौका हासिल होगा।प्रवक्ता ने बताया कि इस स्टार्टअप के लिए आवेदन आज खुल गए हैं जो 15 जनवरी, 2020 को बंद होंगे।मुख्यमंत्री ने देश के समूचे कृषि-प्रौद्यौगिकी आधारित स्टार्टअप को इस प्रोग्राम के लिए http://aicisb.org/acceleration-estac/ पर अप्लाई करने का न्योता देते हुए उनको नये पंजाब का गवाह बनने के लिए कहा क्योंकि पंजाब जल्द ही देश के अग्रणी स्टार्टअप ठिकाने के तौर पर उभरेगा। उन्होंने ई.एस.टी.ए.सी. प्रोग्राम के लिए ज्ञान साझेदारी, पायलट आधारित साझेदारी और फंडिंग आधारित साझेदारी के क्षेत्रों में उद्योग, विद्या और सिविल सोसायटी को भागीदार बनने का न्योता दिया।

Written By
The Punjab Wire