CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

सावधान- जिला गुरदासपुर में 24 अन्य मरीज कोविड़-19 संक्रमित पाए गए

सावधान- जिला गुरदासपुर में 24 अन्य मरीज कोविड़-19 संक्रमित पाए गए
  • PublishedMay 2, 2020

तख्त श्री हजूर साहिब से लौटे थे सभी श्रदालु, सभी को पहले से किया क्वांरटीन


गुरदासपुर। जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 संक्र​मित कुल 24 नए मरीज पाए गए है। जिसके उपरांत गुरदासपुर में कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो गई है। इससे पहले तीन मरीज गांव भठ्ठिया में पाए गए थे, जबकि कादियां का मरीज मोहाली में संक्रमित पाया गया है। गांव भैणी पसवाल निवासी सबसे पहले मरीज की मौत हो चुकी है। 

इसकी पुष्टी गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इश्फाक की ओर से की गई। डीसी ने बताया कि सभी को पहले से ही एकांतवास कर विभिन्न स्थानों पर रखा गया है। जिसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा नही है। इसलिए लोग सावधानी बरतते हुए सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें। उन्होने बताया कि उक्त 24 मरीज तख्त श्री हजूर साहिब से लौटे थे। जिन्हे पहले ही अलग अलग बसों में ला कर ​एकांतवास में रखा गया था। उन्होने कहा कि लोग सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें।

Written By
The Punjab Wire