एसआई हरजीत सिंह को मिली पीजीआई से छुट्टी, बेटे को मिली कांस्टेबल की नौकरी, डीजीपी ने सौंपा नियुक्ति पत्र
एकता का प्रतीक बन कर उबरे सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को पीजीआई चंडिगढ़ से छुट्टी मिल गई है। इस मौके पर पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता की ओर से हरजीत सिंह के साथ एक और खुशखबरी सांझा की गई। जिसमें उनकी ओर से हरजीत सिंह के बेटे अर्शप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस में बतौर कांस्टेबल बनाने संंबंधी नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया। इस मौके पर हरजीत सिंह की ओर से धन्यवाद किया गया।
डीजीपी ने ट्वीट कर आशा जताई कि अर्शदीप अपने पिता की तरह ही बहादुरी का परिचय देते हुए ड्यटूी निभाएगा। गौर रहे कि हरजीत सिंह का कोरोना वायरस के चलते ड्यूटी के दौरान हाथ काट दिया गया था।
