Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

IMP?-जिला गुरदासपुर में गुरुवार को नही खुलेगी 7 से 11 बजे तक दुकानें- जिला मैजिस्ट्रेट

IMP?-जिला गुरदासपुर में गुरुवार को नही खुलेगी 7 से 11 बजे तक दुकानें- जिला मैजिस्ट्रेट
  • PublishedApril 29, 2020

अधिकारियों तथा दुकानदार यूनियन के साथ मीटिंग करने के उपरांत लिया जाएगा अगला फैसला

गुरदासपुर। जिला गुरदासपुर में गुरुवार 30 अप्रैल से अभी कोई दुकाने नही खुल रही। यह जानकारी गुरदासपुर के ​जिला मैजिस्ट्रेट मोहम्मद इश्फाक की ओर से दी गई।उन्होने बताया कि गुरुवार को अधिकारियों और दुकानदारों की विभिन्न यूनियनों के साथ मीटिंग कर इसका फैसला लिया जाएगा। 

डीसी ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से गुरुवार को सुबह 7 से 11 बजे तक रोटेशन के तहत दुकाने खोलने का फैसला लिया गया है। परन्तु यह फैसला अभी जिला गुरदासपुर में लागू नही होगा। 

उन्होने बताया कि बुधवार शाम को अधिकारियों और विभिन्न दुकानदार संगठनों के साथ इस संबंधी मीटिंग की गई थी। परन्तु उसमें कोई रुप रेखा तैयार नही हो सकी। इस संबंधी दोबारा गुरुवार 30 अप्रैल को सुबह 12 बजे मीटिंग की जाएगी और अगला फैसला लिया जाएगा। 

उन्होने स्पष्ट किया कि फिल्हाल कर्फ्यू में पहले से दी गई छूट के इलावा कोई नयी छूट का हुक्म जारी नही किया गया है। 

Written By
The Punjab Wire