CORONA ਪੰਜਾਬ

मैडीकल शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ने कोविड मरीज़ों की स्थिति देखने के लिए की वीडियो कॉन्फ्रेंस

मैडीकल शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ने कोविड मरीज़ों की स्थिति देखने के लिए की वीडियो कॉन्फ्रेंस
  • PublishedApril 22, 2020

वैंटिलेटरों और टेस्टिंग के सामथ्र्य को बढ़ाने पर दिया ज़ोरअंडरग्रैजूएट मैडीकल और डैंटल विद्यार्थियों के वज़ीफ़े बढ़ाकर लगभग डेढ़ गुना किए

चंडीगढ़, 22 अप्रैल: मैडीकल शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री पंजाब, ओ.पी. सोनी ने बुधवार को अमृतसर, पटियाला और फरीदकोट में सरकारी मैडीकल कॉलेजों और अस्पतालों में प्रमुख सचिव एमईआर, डायरैक्टर एमईआर, उप- कुलपति बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी और तीन सरकारी मैडीकल कॉलेजों के प्रिंसिपलों और मैडीकल सुपरीटेंडैंटों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कोविड के सभी मरीज़ों की स्थिति की जांच की।

उन्होंने सभी दाखि़ल मरीज़ों की मौजूदा स्थिति संबंधी विवरण माँगे। उन्होंने तीन वी.आर.डी.एल. लैबों के काम और नवीनीकरण की विस्तार से जांच की। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि वैंटिलेटरों और टेस्टिंग के सामथ्र्य को बढ़ाना कोविड के विरुद्ध हमारी लड़ाई की कुंजी है। इन सभी सुविधाओं से सम्बन्धित माँगों बारे विस्तार सहित विचार-विमर्श किए गए। यह फ़ैसला लिया गया कि अतिरिक्त स्टाफ की ज़रूरतों और लंबित भर्ती प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है।

अंतिम वर्ष के एम.डी./ एम.एस. विद्यार्थियों के कुल 400 डॉक्टरों और अन्य स्टाफ को रोक कर रखने की अवधी में विस्तार करने सम्बन्धी मुख्य फ़ैसले भी लिए गए। एक अन्य महत्वपूर्ण फ़ैसले में, अंडरग्रैजूएट मैडीकल और डैंटल विद्यार्थियों की लम्बे समय की माँग के अनुसार वज़ीफ़ा बढ़ाकर लगभग डेढ़ गुना किया गया।

Written By
The Punjab Wire