यू.ए.ई, पंजाब में विशेषकर खाद्य और साजो-सामान के क्षेत्रों में निवेश की खोज में
चंडीगढ़, 3 दिसंबर। पंजाब और खाड़ी देश के आपसी व्यापारिक संबंधों को एक और दिशा देने के मद्देनजऱ यू.ए.ई. की कुछ प्रमुख कंपनियों द्वारा आने वाले हफ़्तों के दौरान पंजाब में विशेषकर खाद्य और साजो-सामान के क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश करने की आशा अभिव्यक्त की जा रही है।आगामी प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन -2019 में भाग लेने वाले देशों में से एक हिस्सेदार होने के तौर पर यू.ए.ई द्वारा मौजूदा व्यापारिक संबंधों को मज़बूत करके पंजाब के विकास में हिस्सेदारी बढ़ाने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।जहाँ एक तरफ़ लुलु ग्रुप द्वारा राज्य से ताज़े फलों और सब्जियों की लम्बे समय की खरीद के सहयोग के लिए समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत की जा रही है, वहीं डी.पी वल्र्ड पठानकोट में साजो-सामान क्षेत्र में अपने दाखि़ले की पड़ताल कर रहा है।
निवेश प्रोत्साहन और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव विनी महाजन ने बताया कि य.ूए.ई के एक और बड़े उद्योग समूह, एैमार ग्रुप, भोजन के क्षेत्र में दाखि़ल होने की तैयारी कर रहा है। पंजाब से ताज़े फल और सब्जियों का उत्पादन करने के अलावा, राज्य में पोल्ट्री यूनिट स्थापित करने की खोज में है।
दुबई की एक रियल एस्टेट कंपनी, पहले ही पंजाब में अपनी पहली इंटेग्रटिड टाऊनशिप स्थापित कर चुकी है और इसकी जायदाद मोहाली में 630 एकड़ में फैली हुई है।भारत में संयुक्त अरब अमीरात(यू.ए.ई) के राजदूत के नेतृत्व में यू.ए.ई का एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल, सम्मेलन में प्रमुख और पैनल विचार-विमर्श में हिस्सा लेगा। यह प्रतिनिधिमंडल यू.ए.ई. के उद्योग प्रतिनिधिमंडल के सहयोग के साथ हिस्सेदारी के विभिन्न क्षेत्रों की पड़ताल करेगा, जिसमें शराफ ग्रुप और लुलु ग्रुप के सी.ऐक्स.ओ स्तर के अधिकारी शामिल होंगे।लुलु ग्रुप की पहले ही पंजाब में मज़बूत मौजुदगी है। उन्होंने हाल ही में यू.ए.ई से बाहर मीट प्रोसेसिंग प्लांट शुरू करने के लिए पंजाब के मोहाली जिले के डेराबस्सी में एक यूनिट लगाया है। उन्होंने अपने ब्रांड क्रीमिका के ज़रिये लुधियाना स्थित मैसर्ज बैकटर्स के साथ बिस्कुट बनाने का करार भी किया है। लुलु यह बिस्कुट अपनी रिटेल चेन्ज के द्वारा यूएई, कतर और साऊदी अरब में बेच रहा है। इस साझेदारी के नतीजे के तौर पर पिछले छह महीनों में 8.9 मिलियन रुपए का कारोबार हुआ है।
उन्होंने कहा कि लुधियाना आधारित ट्राइडेंट समूह मिडल ईस्ट में अपनी रिटेल चेन के द्वारा उत्पादों (घरेलू टेक्स्टाईल और तौलिए) बेचने के लिए लुलु समूह के साथ भी उन्नत बातचीत कर रहा है।ग्रुप के सी.ई.ओ सैफी रुपावाला ने दिसंबर, 2018 में लुलु ग्रुप और पंजाब आधारित उद्यमियों के बीच सुचारू हिस्सेदारी स्थापित करने संबंधी विचार-विमर्श के लिए पंजाब का दौरा किया था। टीम ने राज्य में निवेश के माहौल सम्बन्धी अध्ययन किया और उचित औद्योगिक वातावरण का मुल्यांकन किया, जिसके बाद उन्होंने बिजऩेस टू बिजऩेस (बी 2 बी) एनगेजमैंट में रूचि अभिव्यक्त की, जिसके अंतर्गत उन्होंने कृषि वाली वस्तुएँ, खाद्य उत्पादों और पैक किये सामान को पंजाब से यू.ए.ई में निर्यात करने का फ़ैसला किया। अपनी पहली खेप में, लुलु समूह द्वारा राज्य से 200 टन किन्नू ले जाया गया।
विनी महाजन के अनुसार निवेश पंजाब ने लुलु ग्रुप को बी 2 बी की मुकम्मल सुविधा दी, जिसके साथ उनका पंजाब आधारित उद्योगों में विश्वास बढ़ा और हिस्सेदारी को निर्विघ्न लागू किया गया।दुबई स्थित शिपिंग कंपनी विशाल शराफ ग्रुप की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी हिंद टर्मिनल, जि़ला लुधियाना में एक अत्याधुनिक मल्टीमॉडल लौजिस्टिक हॅब स्थापित कर रही है। 55 एकड़ में फैले इस बहु -मंडल लौजिस्टिक पार्क वाले प्रोजैक्ट की अनुमानित लागत लगभग 200 करोड़ रुपए है।पंजाब और यू.ए.ई के आपसी व्यापारिक संबंधों को तब बड़ा बढ़ावा मिला जब पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने अक्तूबर, 2018 में दुबई में भारत -यूएई हिस्सेदारी सम्मेलन के दूसरे एडीशन में हिस्सा लिया था जहाँ उन्होंने रिटेल, रियल एस्टेट, हैल्थकेयर, लौजिस्टिक्स और वेयरहाऊसिंग, एग्रो और फूड प्रोसेसिंग सैक्टर आदि क्षेत्रों में निवेशकों के साथ बातचीत की।इस विचार-विमर्श के आधार पर, यू.ए.ई के बहुत से प्रमुख व्यापारिक ग्रुपों समेत लुलु ग्रुप, डी.पी वल्र्ड, शराफ ग्रुप और बी.आर.एस ने पंजाब का दौरा किया और पंजाब और य.ूए.ई के पूरक क्षेत्रों में मौजूद व्यापार के मौकों की तलाश की।