राज्य को मिली एकमुश्त छूट की मंजूरी
खरीफ मार्किटिंग सीजन 2019-20 के लिए एफसीआई खरीदेगी कस्टम मिल्ड राइस
चंडीगढ़, 3 दिसम्बर: पंजाब के फूड एवं सिविल सप्लाई विभाग के डायरैक्टर अनिंदिता मित्रा ने बताया कि राज्य सरकार के कहने पर केंद्र के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने ऑनलाइन ‘प्रोक्योरमेंट एंड पेमेंट सिस्टम’ के लागूकरन के लिए राज्य को एकमुश्त छूट दे दी है और भारतीय खाद्य निगम को खरीफ मार्किटिंग सीजन 2019-20 के लिए कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) स्वीकार करने के आदेश दिये हंै। डायरैक्टर मित्रा ने कहा कि राज्य को विशेष मामले के तहत छूट दी गई है क्योंकि राज्य द्वारा पिछले सीजन की तुलना में किसानों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के संबंध में सुधार दिखाया गया है और आडि़तयों के द्वारा पब्लिक फाइनेंशियल मैंनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) के जरिये ऑनलाइन भुगतान में अच्छा सुधार किया है। उन्होंने आगे बताया कि खरीद सीजन के अंत तक लगभग 2557 किसानों को पीएफएमएस के द्वारा ऑनलाइन भुगतान किया गया । उन्होंने कहा कि राज्य ने केंद्र के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग को विश्वास दिलाया है कि रबी मार्किटिंग सीजन 2020-21 तक ऑनलाइन खरीद प्रणाली लागू कर दी जाएगी और राज्य इस संबंध में हुयी प्रगति पर हर माह उन्हें सूचित करेगा। गौरतलब है कि भारतीय खाद्य निगम को पहले यह आदेश दिये गये थे कि खरीफ मार्किटिंग सीजन 2019-20 के लिए कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) को तभी स्वीकार किया जाये अगर पंजाब और हरियाणा की राज्य एजेंसियां द्वारा पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसानों के खातों में सीधा भुगतान किया गया हो । इसके अलावा राज्यों को किसानों की पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ-साथ ऑनलाइन खरीद प्रणाली के द्वारा खरीद करने के लिए कहा गया था।