गुरदासपुर। जिला रैडक्रास की ओर से लोगो की सुविधा को देखते हुए घर-घर पर वाजिब मूल्यों पर दवाईयां मुहैया करवाई जा रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला रैड क्रास के सचिव राजीव ठाकुर ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर के आदेशों पर दवाईयों की घर-घर डिलिवरी करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चार मोबाईल वैन चलाई गई है और दवाई लेने वाले मरीजों को बहुत ही वाजिब मूल्यों पर दवाईयां दी जा रही है।
मेडिकल स्टोरों में मिलने वाली दवाई जो एमआरपी रेटों से दी जाती है। उसके मुकाबले रैडक्रास द्वारा एमआरपी मूल्य से 20 फीसदी कम मूल्यों पर मरीजों को दवाई दी जा रही है।उन्होंने कहा कि यह सप्लाई निरंतर जारी रहेगी।