गुरदासपुर । गोल्डन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से देश में कोरोना वायरस के फैलने से हुए सरकारी लॉकडाउन की घोषणा के कारण गरीब व बेसहारा लोगों की डीसी गुरदासपुर मोहम्मद इशफाक के माध्यम से करियाना खाद्य वस्तुओं के 100 के पैकेट तहसीलदार अरविंद सलवान, एसडीओ वाटर सप्लाई हरमन और प्रिंसिपल हरदीप सिंह को गोल्डन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मोहित महाजन व उनके परिवार की तरफ से भेंट किए गए।
चेयरमैन डॉ. महाजन ने बताया कि संसार में कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण पूरा देश गतिहीन हो गया है, जिसके कारण लॉकडाउन होने के कारण देश का गरीब वर्ग आयवहीन हो गया है। गरीब वर्ग अपने परिवार के लिए खाद्य सामग्री खरीदने में असर्थ है, क्योंकि गरीबों और देहाड़ीदार की आय के सभी साधन कफ्र्यू लगने से समाप्त हो चुके हैं। ऐसी मुश्किल स्थिति में समाज की भलाई के लिए जिला प्रशासन के साथ गोल्डन ग्रुप सदैव की तरह खड़ा है। इसलिए उनके परिवार की तरफ से रोजाना इस्तेमाल होने वाली घरेलू राशन सामग्री के 100 पैकेट जरुरतमंदों को भेंट किए जा रहे हैं। इस मौक पर एमडी अनु महाजन, डॉयरेक्टर राघव महाजन ने अगले दिनों में 200 ओर अधिक राशन सामग्री जारी करने की बात कही।