Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

अफगानिस्तान में सिक्खों पर हो रहे हमले रोकने संबंधी प्रधानमंत्री तुरंत कारवाई करें- बुट्टर

अफगानिस्तान में सिक्खों पर हो रहे हमले रोकने संबंधी प्रधानमंत्री तुरंत कारवाई करें- बुट्टर
  • PublishedMarch 29, 2020

कहा अफगानी सिक्खों की सुरक्षा के लिए आगे आए अमन पसंद देश और लोग  

गुरदासपुर 29 मार्च। अफगानिस्तान के अंदर लगातार दो बार सिक्ख भाईचारे पर आतंकवादियों की तरफ से किये गए हमलों की बेहद सख़्त शब्दों में भाजपा के सीनियर नेता यादविंदर सिंह बुट्टर ने सख्त शब्दों में निंदा की। बुट्टर ने कहा कि पूरी दुनिया में जब दुनिया करोना वायरस के साथ लड़ाई लड़ रही है तो ऐसी स्थिति में आतंकवादियों की तरफ से सिक्खों के धार्मिक स्थान में और शमशानघाट में किये गए हमलों की जितनी निंदा की जाये वह कम है।

उन्होने कहा कि आतंकवादियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि उनमें इंसानियत मर चुकी है और वह मनुष्य कहलवाने के काबिल भी नहीं हैं। इन हमलों के पीछे पाकिस्तान और आईएसआई का हाथ होने के कारण देश और दुनिया के लोगों में पाकिस्तान विरुद्ध भी रोष की लहर दौड़ गई है। उन्होने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की कि वह तुरंत अफगानिस्तान की सरकार के साथ बातचीत करके वहां सिक्खों की सुरक्षा को यकीनी बनाने और इतना आतंकवादियों ख़िलाफ़ भी सख़्त से सख़्त कार्यवाही करवाने।

Written By
The Punjab Wire