गुरदासपुर। एसएसएस बोर्ड पंजाब के चेयरमैन रमन बहल ने अपने साथियों की मदद से गरीब व जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए 300 किटों में पैक राशन सामग्री जिला प्रशासन को भेंट की गई।जिसमें आटा, घी, चीनी, दाल, चायपत्ती, नमक, मसाला आदि किटें दी गई।
रमन बहल ने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी ने पूरे विश्व व हमारे देश को हिलाकर रख दिया है। इस त्रासदी का मुकाबला करने के लिए हमारा कर्तव्य बनता है कि जो इस समाज के आर्थिक तौर पर समर्थ लोग है, वह दिल खोलकर समाज के कमजोर वर्ग की सहायता के लिए आगे आना चाहिए ताकि जरुरतमंद लोग इस कठिन घड़ी में रोटी खा सकें। उन्होंने कहा कि मानव ने अपने हितों के लिए धरती को बांट दिया है। मगर प्राकृतिक के प्रकोप ने किसी हद को नहीं माना और कोरोना वायरस ने पूरी सीमाएं तोड़ दी है। इस लिए मानवता की सेवा के लिए सभी को आगे आकर जिला प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।