Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

गुरदासपुर से शनिवार को किसी संदिग्ध कोरोना मरीज का सैंपल जांच के लिए नही भेजा

गुरदासपुर से शनिवार को किसी  संदिग्ध कोरोना मरीज का सैंपल जांच के लिए नही भेजा
  • PublishedMarch 28, 2020

कुल 20 मरीजों के भेजे गए थे सैंपल, सभी की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई

ब्लड़ बैंक में कम से कम 65-70 यूनिट स्टोर करेगें, जरुरत पड़ने पर डोनर को तैयार रहने के लिए कहा – एसएमओ डॉ चेतना

मनन सैनी

गुरदासपुर। जिला गुरदासपुर से शनिवार को किसी भी संदिग्ध मरीज के सैंपल जांच के लिए नही भेजे गए है। ​जिले से भेजे गए सभी मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है। उक्त संदिग्ध केसों में उस वयक्ति का सैंपल भी था जो कोरोना वायरस से संक्र्मित बलदेव सिंह के संपंर्क में आया था। जिसकी मौत हो गई थी।

इस संबंधी जानकारी देते हुए डा मनिंदर बब्बर ने बताया कि गुरदासपुर से कुल 20 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। ​सभी की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। शनिवार को​ किसी भी संदिग्ध के सैंपल नही लिए गए है।

वहीं एसएमओ डॉ चेतना ने बताया कि बल्ड बैंक में ब्लड़ यूनिट के लिए सोसायटी से दो दो करके खून लेने शुरु कर दिए गए तथा ब्लड़ बैंक में जल्दी ही 65 से 70 यूनिट बल्ड स्टोर कर ​लिया जाएगा जो फिल्हाल 45 के करीब है। इसी के साथ साथ सोसायटियों को बोल दिया गया है कि वह किसी भी आपात कालीन स्थिती के लिए तैयार रहे। 

एसएमओ ने कहा कि उन्हे फोन आया था कि झुलना महल में एक औरत होला मोहल्ला से आई थी तथा थोड़ी बिमार है। जब उसने आरएलटी टीम को वहां भेजा तो उस महिला में कोरोना वायरस के कोई लक्ष्ण नही पाए गए। 

Written By
The Punjab Wire