Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

मार्कफैड विभाग की ओर से जिले में घरेलू उपयोग की वस्तुओं की होगी सप्लाई-डीसी

मार्कफैड विभाग की ओर से जिले में घरेलू उपयोग की वस्तुओं की होगी सप्लाई-डीसी
  • PublishedMarch 27, 2020

गुरदासपुर। जिला निवासियों को घरेलू जरुरी वस्तुओं की सप्लाई को निर्व​घन बनाने को यकीनी बनाया गया है। इसी के साथ जरुरी वस्तुओं की सप्लाई को ओर गति प्रदान करते हुए मार्कफैड़ विभाग की ओर से कल सबह से घर घर जाकर लोगो को जरुरी वस्तुओं की सप्लाई शुरु की जा रही है। यह जानकारी गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इश्फाक की ओर से दी गई। उन्होने बताया कि इस संबंधी विभाग के अधिकारियों को हिदायते जारी कर दी गई है। 

उन्होने कहा कि मार्कफैड की ओर से लोगो को दाल, घी, नमक, मसाले तथा तेल आदि वस्तुएं घर घर जाकर वाजिब रेटों पर उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि कर्फ्यू के दौरान लोगो को कोई मुश्किल पेश न आए। 

मार्कफैड़ विभाग के मार्किटिंग अधिकारी ​बलजीत सिंह ने बताया कि मार्कफैड की घरेले वस्तुए वाजिब रेटे पर लोगो को उपलब्ध करवाई जाएगी तथा वस्तुओं की सप्लाई में कोई ढील नही बरती जाएगी। सप्लाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होने बताया कि जिले के सारे ब्लाक धारीवाल, दोरांगला, काहनूवान, कलानौर, गुरदासपुर तथा कादियां आदि के क्षेत्र खासकर ग्रामीण इलाकों में सुबह से गाड़िया भेजी जाएगी।सुबह से शाम तक सभी वस्तुओं की सप्लाई की जाएगी।

Written By
The Punjab Wire