Close

Recent Posts

ਦੇਸ਼ ਪੰਜਾਬ

पंजाब समेत अन्य राज्यों से आए लोगों के लिए हिमाचल में नो-एंट्री

पंजाब समेत अन्य राज्यों से आए लोगों के लिए हिमाचल में नो-एंट्री
  • PublishedMarch 20, 2020

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सख्ती से लागू किया फैसला, पंजाब-हिमाचल सीमा से हजारों वाहन वापिस लौटाए।
नवदीप शर्मा

पठानकोट। कोरोना से बचाव के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंजाब समेत अन्य राज्यों से आने वाले टूरिस्टों के लिए बैन लगा दिया है। आदेशों को सख्ती से लागू किया जा रहा है और पहले ही दिन पंजाब-हिमाचल सीमा स्थित कंडवाल बेरियर पर पुलिस समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने नाका लगाया और हजारों वाहनों को वापिस पंजाब भेजा गया। हिमाचल सरकार के रवैए और पुलिस की सख्ती से पर्यटक नाराज दिखे। वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने भी नाके का मुआयना किया और इस आदेश को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। नाके पर पर एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन, एसडीएम डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर, डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा सहित अन्य अधिकारियों ने नजर बनाए रखी।

डीसी बोले, सतर्कता जरूरी
डीसी प्रजापति ने संतोष व्यक्त करते कहा कि आगामी समय हमारे लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस चुनौती से पार पाने के लिए प्रत्येक नागरिक का सक्रिय सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा है कि जिला में घरेलू और विदेशी सैलानियों के प्रवेश पर आगामी आदेशों तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। जबकि एहितयातन रेल सेवाओं को भी ज़िला में आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। उन्होंने बताया कि सीमांत राज्यों में इस बीमारी के कुछ मामले ध्यान में आने के कारण हमें इसके प्रति ओर अधिक सतर्कता बरतने के साथ-साथ संवेदनशील बनना जरूरी है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते कहा कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही अपने घरों से निकलें तथा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर भीड़ इकठ्ठी न करें।

Written By
The Punjab Wire