गुरदासपुर। थाना कलानौर की पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 1240 प्रतिबंधित गोलियों समेत चार लोगों को काबू किया है।
एएसआई सविंदर पाल ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत अगवान रोड ड्रेन पुली पर मौजूद था। कलानौर साइड से एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति व महिला सवार होकर आ रहे थे। जब पुलिस पार्टी ने रुकने का इशारा किया तो पीछे बैठी महिला ने अपने हाथ में पकड़ा हुआ लिफाफे फेंकने लगी जिसे महिला कांस्टेबल की मदद से काबू किया। लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से 630 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुखराज पुत्र कुन्नण लाल व महिला की पहचान गुरमीत पत्नी सुखराज दोनों निवासी चंदू वडाला के रुप में हुई।
उधर
इसी थाने के एएसआई अश्विनी कुमार ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत टी
प्वाईंट कलानौर पर मौजूद थे। बस स्टैंड की साइड से एक मोटरसाइकिल चालक चला
रहा था। जिसके पीछे बैठी महिला ने पुलिस पार्टी को देखकर प्लास्टिक का
लिफाफा फेंकने की प्रयास किया तो उसे काबू कर लिया गया। मोटरसाइकिल चालक ने
अपनी पहचान बलदेव राज पुत्र कुन्नण लाल व महिला ने अपनी पहचान सोनी पत्नी
बलदेव राज निवासी चंदू वडाा के रुप में बताई। जिनसे 610 प्रतिबंधित गोलियां
बरामद की गई। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।