Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

अधिकारिक मांगों को लेकर गेस्ट फैकल्टी लेक्चरार ने जलाया सरकार का पुतला

अधिकारिक मांगों को लेकर गेस्ट फैकल्टी लेक्चरार ने जलाया सरकार का पुतला
  • PublishedMarch 13, 2020

गुरदासपुर।अपने अधिकारिक मांगों को लेकर गेस्ट फैकल्टी लेक्चरार द्वारा अनिश्चितकालीन समय के लिए शुरु किया गया धरना शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान शहर में रोष मार्च करने के बाद डाकखाना चौंक में सरकार का पुतला जलाया।

गौर रहे कि गेस्ट फैकल्टी लेक्चरारों की प्रदेश स्तरीय दस सदस्यीय कमेटी चुनी गई थी। जिसने प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था। इस कमेटी में प्रो. हरमिंदर सिंह डिंपल नाभा, प्रो. रविंदर सिंह मानसा, प्रो. अरमिंदर सिंह, प्रो. गुलशनदीप सिंह, प्रो. हुकम चंद, पे. जसविंदर सिंह, प्रो. फलविंदर वर्मा, प्रो. जोगा सिंह, प्रो. धर्मजीत सिंह मान और प्रो. बख्शीश सिंह शामिल है।

धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के  नेता प्रो. जोगा सिंह ने कहा कि चुनावों के दौरान पंजाब सरकार ने घर-घर रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन सरकार ने कोई रोजगार तो नहीं दिया। मगर इन लेक्चरारों को निकालने में लगी हुई है। जब वह इस पद पर लगे थे तो ये बतौर डीपीआई की हिदायतों पर भर्ती किए गए थे। उधर सरकार ने यह संकेत विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरु होने से पहले दिया है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो सकता है।

पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन के प्रांतीय नेता अमर क्रांति व मनी भट्टी ने कहा कि पंजाब सरकार लेक्चरारों को पक्का करें और इन्हें पूरे वेतन सरकारी खजाने में से दिए जाए ताकि विद्यार्थियों से वसूला जाता पीटीए फंड बंद किया जा सकें। सरकार की इस नीति के खिलाफ संघर्ष को लामबंद करेंगे। इस मौके पर प्रो. सुप्रीत कौर, प्रो. पलविंदर कौर, प्रो. मनजीत कौर, प्रो. हरजीत सिंह, प्रो. सतविंदर सिंह, प्रो. दिनेश कालिया, प्रो. अंदलदीप, प्रो. एनी शर्मा, प्रो. रमनदीप कौर, प्रो. नीलम, प्रो. मोना, प्रो. भारती आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire