Close

Recent Posts

ਸਿਹਤ ਪੰਜਾਬ

कोविड-19: पंजाब सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सलाह जारी

कोविड-19: पंजाब सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सलाह जारी
  • PublishedMarch 6, 2020

भीड़ में जाते समय करने और न करने वाले कामों का रखें ध्यान

चंडीगढ़, 6 मार्च:पंजाब सरकार द्वारा भीड़ में जाते समय करने और न करने वाले कामों और सावधानियों सम्बन्धी स्वास्थ्य सलाह जारी की गई है।स्वास्थ्य सलाह में बताया गया है कि किसी के साथ हाथ न मिलाएं, किसी के गले लग कर न मिलें, खुले में न थूकें, जिस व्यक्ति को बुख़ार है उसको भीड़ में जाने से परहेज़ करना चाहिए और जिस व्यक्ति को खाँसी या बुख़ार है उस व्यक्ति से लगभग 1 मीटर की दूरी रखो।

यदि किसी व्यक्ति को खाँसी या बुख़ार है तो उसे अपना मुँह मास्क या रुमाल के साथ ढककर रखना चाहिए। जिस व्यक्ति को खाँसी या बुख़ार है उसे लाजि़मी तौर पर नज़दीकी सरकारी अस्पताल में रिपोर्ट करनी चाहिए।यदि किसी व्यक्ति ने पिछले 14 दिनों के दौरान चीन, नेपाल की यात्रा की हो तो उसे 14 दिनों के लिए घर में अलग रखा जाना चाहिए और किसी भीड़ वाले स्थान पर नहीं जाना चाहिए। जारी स्वास्थ्य सलाह के अनुसार सेहतमंद व्यक्ति जिसको खाँसी, बुख़ार नहीं है, को मास्क की ज़रूरत नहीं है। और ज्य़ादा जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर-104 पर संपर्क किया जाये।

Written By
The Punjab Wire