ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन ने दिया डीसी कार्यालय समक्ष धरना

आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन ने दिया डीसी कार्यालय समक्ष धरना
  • PublishedMarch 6, 2020

गुरदासपुर। आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन ने जिला प्रधान रविंदर कौर के नेतृत्व में डीसी कार्यालय समक्ष रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद वर्करों व हेल्परों ने पंजाब सरकार के नाम पर एक मांग पत्र डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर को सौंपा गया। 

जिला महासचिव कुलविंदर कौर ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इंडियन आयल जैसी मुनाफा देने वाले कंपनियों को सरकार बेच रही है और रेलवे जैसे विभाग का निजीकरण करके लाखों लोगों को बेरोजगार करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि सीसीए, एनआरसी व एनआरपी जैसे बिल पास कर धर्म निष्पेक्षता को खत्म किया जा रहा है। 

उन्होंने पंजाब में कैप्टन सरकार के खिलाफ बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भी घर-घर रोजगार देने के वादों पर खरी नहीं उतर सकी। सरकार बेरोजगारों को रोजगार देना तो दूर की बात, जो रोजगार मिला हुआ उसे भी छीछने पर तुली हुई है।

Written By
The Punjab Wire