पुलवामा शहीदों के नाम पर बदले पंजाब के तीन स्कूलों के नाम
दीनानगर के शहीद मनिंदर सिंह के भाई को मिला पंजाब पुलिस में कांस्टेबल का पद
पंजाब सरकार की ओर से पुलवामा हमले में शहीद हुए तीन शहीदों के नाम पर जिला गुरदासपुर , मोगा तथा तरनतारण के तीन स्कूलों के नाम बदल दिए गए है। बदले गए इन स्कूलों में जिला गुरदासपुर, मोगा तथा तरनतारण के स्कूल शामिल है। इस संबंधी डायरेक्टर शिक्षा विभाग (स.स) पंजाब की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
नोटिफिकेशन के अनुसार दीनानगर के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्शकूल (लड़को) का नाम बदल कर शहीद मनिंदर सिंह अत्तरी सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के) दीनानगर कर दिया गया है। जिला मोगा के गांव घलेटी के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल का नाम बदल कर शहीद जैमल सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल घलेटी जिला मोगा तथा जिला तरनतारण के सरकारी हाई स्कूल गंडीविंड धंतल का नाम बदल कर शहीद सुखजिंदर सिंह सरकारी हाई स्कूल गंडीविंड धंतल कर दिया गया है।
गौर रहे कि इससे पहले दीनानगर के शहीद मनिंदर सिंह भाई लखवीश सिंह अत्तरी को भी पंजाब पुुलिस में स्पेशल केस के चलते बतौर कांस्टेबल भर्ती किया गया है। लखवीश सिंह के पिता सतपाल अत्री ने पंजाब सरकार से मांग की थी कि उनके बड़े बेटे मनिंदर सिंह की शहादत के बाद उनकी देखभाल करने वाला कोई नही है। उनका छोटा बेटा लखवीश सिंह सीआरपीएफ में तैनात था। इस संबंधी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन सिंह ने पंजाब पुलिस के डीजीपी को इस केस पर निजी दखल देखने के लिए कहा था। जिसके चलते लखवीश अत्री की पंजाब पुलिस में तैनाती की गई है।