माँ बोली दिवस पर सरकारी कालेज में करवाया गया समारोह
बेहतरनी प्रर्दशन करने वाले विधार्थीयों को किया गया सम्मानित
गुरदासपुर । जिला पंजाबी सभा के इंचार्ज सुरिन्द्र मोहन के नेतृत्व में गुरदासपुर तथा संंकल्प समाज सेवी संस्था हरचोवाल की ओर से सरकारी कालेज गुरदासपुर में अन्तराष्ट्रीय मां बोली दिवस मनाया गया । जिसमें पंजाबी मां बोली को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए बुद्धिजीवियों की ओर से विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर ध्यान सिंह शाह सिकंदर, जिला गाईडैंस कौंसलर परमिंदर सिंह सैनी, डा मनविन्द्र सिंह गुरू नानक देव युनिर्वसिटी अमृतसर, उपजिला शिक्षा अधिकारी (स.स) सुरेश सैनी, चेयरमैन ब्लाक समिति ओंकार सिंह, संकल्प संस्था हरचोवाल गुरिन्द्रपाल सिंह पन्नु तथा डा सरवन सिंह द्वारा पंजाबी भाषा के प्रचार में आ रही मुशिकलों के बारे में चर्चा की गई।
इस अवसर पर एससीआरटी की ओर से करवाये गये मुकाबलों में विजयी विधार्थीयों तथा उनके गाईड अध्यापकों को सम्मानित किया गया। मंच का संचालन मैडम करमजीत कौर तथा मैडम नीटा भाटिया ने किया।इस अवसर पर सम्बोधन करते हुये जिला गाईडैंस कौंसलर परमिंदर सिंह सैनी ने कहा कि पंजाबी हमारी मातृ भाषा है । पंजाब में रहते हुए यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह पंजाबी भाषा का प्रयोग अधिक से अधिक करे तथा इसके प्रसार के लिये प्रयासरत रहे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाबी भाषा को ओर अधिक प्रफुल्लित करने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर डा सरवन सिंह तथा जिला पंजाबी सभा इंचार्ज सुरिन्द्र मोहन ने कहा कि श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को सर्मपति करवाए गए मुकाबलों में जिला गुरदासपुर के विधार्थीयों द्वारा सराहनीय प्रर्दशन किया गया है जिसके चलते आज उन्हें भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी सभा की ओर से जिले के विभिन्न स्कूलों के प्रबन्धकों तथा सरकारी अधिकारीयों को पंजाबी भाषा को चिन्ह के रूप में दर्शाती तख्तीयां बांटी गई हैं । जिससे पंजाबी भाषा प्रत्येक कार्यालय में लाजमी तौर पर प्रयोग की जा सके तथा प्रत्येक व्यक्ति इसके प्रति अपनी रूचि पेश करे।
इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त प्रिंसीपल शिवदयाल सिंह, डी एम गणित गुरनाम सिंह, बादल अंगुराला, बी एम परमिन्द्र सिंह, नवदीप शर्मा, सतम्बर सिंह बावा प्रसिद्ध चित्रकार के अतिरिक्त पंजाबी सभा सदस्य डा सरवन सिंह, डा सुरेश मेहता, जसपाल सिह, धरप्रीत सिंह, सूबा सिंह, सुरिन्द्र सिंह, पलविन्द्र सिंह, सतबीर सिंह, दीप लाल, करमजीत कौर, नीटा भाटिया, हरप्रीत कौर, रणजीत कौर, गुरिन्द्र कौर, प्रीती, पुष्पा, शैलजा कुमारी तथा प्रसार भारतीय सभा के सदस्य भी उपस्थित थे।