ਸਿਹਤ ਪੰਜਾਬ

स्वास्थ्य मंत्री ने 58 लैबोरेट्री टैक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र दिये

स्वास्थ्य मंत्री ने 58 लैबोरेट्री टैक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र दिये
  • PublishedFebruary 10, 2020

चंडीगढ़, 10 फरवरी : आज परिवार कल्याण भवन में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब स. बलबीर सिंह सिद्धू की तरफ से नव-नियुक्त 58 लैबोरटरी टैक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र दिए गए।इस संबंधी और जानकारी देते हुये स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने नव नियुक्त कर्मचारियों को सरकारी नौकरी मिलने पर बधाई दी और कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इस भर्ती से अस्पतालों में लैबोरेट्रियों की कार्यकुशलता में और सुधार होगा।

उन्होंने बताया कि यह मुलाजि़म सरकारी अस्पतालों, प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र और कम्युनिटी हैल्थ सेंटरों में अपनी सेवाएं निभाएंगे।इस मौके पर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब के राजनैतिक सचिव श्री हरकेश चन्द शर्मा और ओ.एस.डी. डा. बलविन्दर सिंह भी मौजूद थे। 

Written By
The Punjab Wire