गुरदासपुर। दस फरवरी को मनाए जा रहे नेशनल डी वार्मिंग डे के संबंध में जिला टीकारण अधिकारी डा. अरविंद कुमार ने सिविल सर्जन कार्यालय में बैठक की।
डा. अरविंद कुमार ने बताया कि इस मुहिम के दौरान स्कूली बच्चों को मिड डे मील के बाद ऐलबैंडाजोल की सिरप/गोलियां खिलाई जाएंगी ताकि बच्चों को पेट के कीड़ों से होने वाले कुपोशन व खून की कमी की रोकथाम की जा सके। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्कूलों व आंगनवाड़ी सेंटरों में शिक्षा विभाग के साथ स्त्री व बाल विकास के सहयोग से एक से दो साल तक के बच्चों को ऐलबैंडाजोल की सिरप व 2 साल से 19 साल तक के बचेचं को एक गोली मिड डे मील के बाद खिलाई जाएगी।
इस मुहिम के बाद रह गए बच्चों को 17 फरवरी को मोप एप डे के दौरान यह गोलियां खिलाई जाएंगी। इस मुहिम का लक्ष्य पूरा करने के लिए शहरों व गांवों में रुरल मेडिकल अधिकारियों, सरपंचों व सोशल वर्करों के साथ तालमेल कर सहयोग दिया जाएगा। इस मौके पर जिला परिवार भलाई अधिकारी डा. विजय कुमार, डा. जैसमीन नंदा, स्कूल हेल्थ कोआर्डिनेटर ज्योति बाला, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी अमरजीत सिंह दालम, गुरदीश कौर आदि उपस्थित थे।