Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जनगणना -2021 संबंधी डीसी उज्जवल ने की अधिकारियों संग बैठक

जनगणना -2021 संबंधी डीसी उज्जवल ने की अधिकारियों संग बैठक
  • PublishedFebruary 5, 2020

गुरदासपुर। जनगणना-2021 संबंधी डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर विपुल उज्जवल ने अधिकारियों के साथ पंचायत भवन में बैठक की। 

बैठक के दौरान डीसी ने समूह अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि जनगणना एक राष्ट्रीय कार्य है। इसे पूरी मेहनत, लग्न व जिम्मेदारी से करने को यकीनी बनाया जाए। जनगणना का पहला फेज 15 मई से 29 जून 2020 तक चलेगा। इसमें हाऊलिस्टिंग, हाऊसिंग सैंसज फार सैंसज व अपग्रेडेशन आफ नेशनल पापूलेशन रजिस्टर का काम किया जाएगा। जनगणना का दूसरा फेज 9 फरवरी 2020 से 15 मार्च 2021 तक चलेगा। जनगणना के लिए गिणतीकार व सुपरवाइजर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाएंगे।

जनगणना के काम को मुकम्मल करने के लिए फील्ड ट्रेनर 51, गिणतीकार 3570, सुपरवाइजर 587 व जिला स्तर पर आवश्यक स्टाफ की तैनाती की जाएगी। जनगणना का काम करवाने के लिए जिले को ग्रामीण व शहरी चार्ज क्षेत्रों में बांटा गया। बटाला, गुरदासपुर, धारीवाल, फतेहगढ़ चूडिय़ा, डेरा बाबा नानक, दीनानगर, कादियां व श्री हरगोबिदपुर को शहरी क्षेत्र में बांटा गया है। तहसील बटाला, गुरदासपुर, दीनानगर,कलानौर व डेरा बाबा नानक को ग्रामीण क्षेत्र में बांटा गया है। इस मौके पर एसडीएम गुरदासपुर सकत्तर सिंह बल्ल, एसडीएम दीनानगर रमन कोछड़, एसडीएम बटाला बलविंदर सिंह, एसडीएम डेरा बाबा नानक गुरसिमरन सिंह, डिप्टी ईएसए गुरदासपुर अशोक कुमार व संंबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire