गुरदासपुर। थाना दीनानगर की पुलिस ने दहेज के लिए तंग परेशान करने व अप्राकृतिक शरीरिक संबंध बनाने से रोकने पर विवाहिता की मारपीट करने के मामले पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह मामला एसपी (जांच) की ओर से जांच के उपरांत दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला ने जुलाई 2019 में पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि उसका पहले पति के साथ तलाक हो चुका है। उसकी दूसरी शादी वर्ष 10 अक्तूबर 2017 को ललित महाजन पुत्र गुलजारी लाल महाजन निवासी पंचकूला के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके पति ने दहेज के लिए उसे तंग परेशान करना शुरु कर दिया। 1 दिसंबर 2017 को उसका पति उससे तीन लाख रुपए लेकर अपने परिवार समेत दुबई घूमने के लिए गए थे। वहां जाकर उसके पति ने बिना सहमति के शरीरिक संबंध बनाने चाहिए। लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो गुस्से में आए उसके पति ने उसकी मारपीट करनी शुरु कर दी और गाली गलोच भी किया। मई 2018 को उसके पति ने उसकी पिटाई करके उसे घर से बाहर निकाल दिया।
एएसआई मोहन लाल ने बताया कि जांच पड़ताल करने के बाद पीडि़त महिला के बयानों के आधार पर उक्त आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।