ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास ने सुभाष चंद्र बोस की जंयती मनाई

पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास ने सुभाष चंद्र बोस की जंयती मनाई
  • PublishedJanuary 23, 2020

गुरदासपुर। पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास गुरदासपुर की ओर से जिला प्रधान रोहित उप्पल की अध्यक्षता में सुभाष चंद्र बोस की जयंती कृष्णा मंदिर में मनाई गई। इस दौरान सुभाष चंद्र बोस के चित्र समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

इस दौरान बृज भूषण गुप्ता ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन व भारत वर्ष की आजादी में उनके द्वारा दिए योगदान के बारे में बताया गया। तिलक राज गुप्ता ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने अपना पूरा जीवन देश की आजादी के लिए लगा दिया। इस मौके पर सतीश कुमार, अनिल महाजन, नील कंठ, कीमती महाजन, प्रेम किशोर, अवनाश सिंह, रघुनाथ शर्मा, राम स्वरुप शर्मा, बलदेव बल, धीरज महाजन, धर्मपाल शर्मा, नवजीत रतड़ा, सुरेश, यशोवानंदन, बनारसी दास, कुलविंदर सिंह संधू आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire