ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

विदेश भेजने के नाम पर साढ़े चौदह लाख की ठगी, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

विदेश भेजने के नाम पर साढ़े चौदह लाख की ठगी, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
  • PublishedJanuary 18, 2020

गुरदासपुर। थाना घुम्मण कलां की पुलिस ने विदेश पुरतगाल भेजने के नाम पर 14.50 लाख रुपए की ठगी मारने के आरोप के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अमृतपाल सिंह पुत्र गुरमित्तर सिंह निवासी घुम्मणकलां ने 25 सितंबर 2019 को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे विदेश पुरतगाल भेजने के लिए हरप्रीत सिंह पुत्र हरदीप सिंह निावसी चनालो (जिला फतेहगढ़ साहिब), विरेन चौधरी, अश्वनी कुमार दोनों पुत्र दर्शन राम निवासी टांडा ने 14.50 लाख रुपए ऐंठे थे। लेकिन न तो आरोपितों ने उसे विदेश भेजा और न ही उसके वापिस लौटाए। मामले की जांच कर रहे एसआई हरजीत सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल करने के बाद पीडि़त व्यक्ति के ब्यानों के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Written By
The Punjab Wire