गुरदासपुर, 24 नवंबर (मनन सैनी)। तरीजा नगर मोड़ बाइपास धारीवाल के पास ट्रैक्टर ट्राली व रोडवेज बस की टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस में सवार कई सवारियां घायल हो गई। बस में करीब 35 सवारियां सवार थी। अधिकतर को मामूली चोटें आईं है। जबकि ट्रैक्टर ट्राली चालक सहित आठ यात्री गंभीर रुप से घायल हुए हैं,जिन्हें गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों की पहचान सांबा (जम्म-कश्मीर) निवासी शांति पत्नी काला, परमजीत पत्नी विजय निवासी सांबा के अलावा मनजीत सिंह,कोमलप्रीत, गुलजार अहमद,मोनिका,अरवीना के रुप में हुई है। इनमें युवती अरवीना की हालत गंभीर होने के चलते उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया। उधर हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। वहीं बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं थाना धारीवाल की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
सिविल अस्पताल में भर्ती घायल सांबा (जम्मू-कश्मीर) निवासी महिला शांति पत्नी काला ने बताया कि वह और उसकी बेटी परमजीत कौर पत्नी विजय कुमार के साथ बटाला से रिश्तेदारों को मिलकर बटाला से पठानकोट की ओर जाने के लिए पंजाब रोडवेज की बस में बैठे थे। बस जब तरीजा नगर मोड़ धारीवाल बाइपास के पास पहुंची तो एकदम से ट्रैक्टर ट्राली आगे आ गई। जिसके बाद बस अनियंत्रित हो गई और ट्रैक्टर ट्राली के साथ टकरा गई। हादसे में वह और उसकी बेटी सहित अन्य सवारियां घायल हो गई। जिन्हें आसपास के लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भर्ती करवाया है।