ट्रैफिक नियमों संबंधी बच्चों को जागरुक करने के लिए चित्रकारी मुकाबले करवाए
गुरदासपुर। जिले में मनाए जा रहे 31वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन स्कूलों में ट्रैफिक नियमों संबंधी बच्चों को जागरुक करने के लिए चित्रकारी मुकाबले करवाए गए और बच्चों को यातायात के नियमों से अवगत करवाया गया।
जानकारी देते हुए रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी गुरदासपुर के सचिव बलदेव सिंह रंधावा ने बताया कि जिले में डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्जवल के नेतृत्व में लोगों को ट्रैफिक नियमों से अवगत करवाया जा रहा है ताकि सडक़ हादसों को रोका जा सके। आज विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों से अवगत करवाया गया और कहा कि वह अपने घर व आसपास के लोगों को यातायात के नियमों से अधिक से अधिक जागरुक करें। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को पुलिस विभाग व बाल सुरक्षा के साथ तालमेल कर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालो को गुलाब का फुल देकर यातायात नियमों से अवगत करवाएंगे और 17 जनवरी को स्कूलों में रोड सेफ्टी सेमिनार लगाकर विद्यार्थियों को यातायात के नियमों संबंधी जागरुक किया जाएगा।