Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

31 को हजारों की संख्या में कंप्यूटर अध्यापक सीएम शहर में करेंगे रैली

31 को हजारों की संख्या में कंप्यूटर अध्यापक सीएम शहर में करेंगे रैली
  • PublishedOctober 28, 2021

गुरदासपुर। कंप्यूटर अध्यापक यूनियन पंजाब के जिला प्रधान गुरपिंदर सिंह प्रदेश कमेटी सचिव परमिंदर सिंह घुम्मण ने प्रैस को बयान जारी करते हुए बताया कि 31 अक्तूबर को पूरे भर में हजारों की संख्या में कंप्यूटर अध्यापक सीएम के शहर मोरिंडा में रैली करेंगे और सीएम हाऊस का घेराव किया जाएगा। इसी दिन शाम को मोरिंडा में पक्का मोर्चा शुरु किया जाएगा। यह धरना मांगों तक जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि कंप्यूटर अध्यापक अपनी शिक्षा विभाग में मर्जिंग की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे है, मगर प्रदेश सरकार व अफसरशाही द्वारा उनकी मांगें मानने की बजाए दिनों दिन कंप्यूटर अध्यापकों का शोषण किया जा रहा है। कंप्यूटर अध्यापकों के नियुक्ति पत्रों में दर्ज पंजाब सिविल सर्विस रुल्ज उन पर लागू नहीं किए जा रहे है। अध्यापकों को पंजाब सिविल सर्विस रुल्ज मुताबिक मिलने वाली सुविधाएं इंटर्म रिलीफ, एसीपी, लीव इंकैशमेंट, मेडिकल छुट्टियां, सीपीएफ आदि से वंचित रखा जा रहा है

Written By
The Punjab Wire