बदलते मौसम, सरकार तथा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की ओर से किए जा रहे खुलासों तथा जताई जा रही संभावनाओं से पैदा हो रही शंकाए
अधिकारियों का कहना अहतियात के तौर पर उठाया कदम, नशा तस्करों तथा ड्रोन को लेकर लोगों की बनाई गई है विशेश कमेटिया
गुरदासपुर, 27 अक्तूबर (मनन सैनी) । भारत पाकिस्तान सीमा से सटे जिला गुरदासपुर में पुलिस की ओर से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) को साथ लेकर डेरों में विशेश सर्च अभियान चलाया जा रहा है। हालाकि इस अभियान को लेकर अधिकारियों का कहना है कि त्यौहारों और अगामी मौसम को लेकर अहियात के तौर पर इस अभिचान को छेड़ा गया है तथा सीमा के समीप गांव में सरपंचों तथा पंचों की कमेटियां गठित की गई है ताकि ड्रोन तथा नशा तस्करों संबंधी जानकारी पहले मिल सकें तथा समय रहते कदम उठाया जा सके।
परन्तु वहीं बदलते मौसम तथा सरकारों के साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की ओर से किए जा रहे खुलासों तथा जताई जा रही संभावनाओं के चलते लोगों में नई शंकाए पैदा हो रही है। जिसे बुधवार को बीएसएफ सैक्टर गुरदासपुर की ओर से नरोट जैमल सिंह थाना में सुबह करीब 11.40 पर मिली पाकिस्तानी कश्ती ने नई हवा दी तथा सुरक्षा ऐजंसियों के भी कान खड़े किए है। गौर रहे कि मुम्बई हमले में भी पाक की ओर से ऐसे ही कश्ती का इस्तेमाल किया गया था।
तलाशी अभियान संबंधी पुष्टी करते हुए गुरदासपुर के डॉ एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से बीएसएफ को साथ लेकर दोरांगला, कलानौर और बहरामपुर इलाके में सरहदी इलाकों में तलाशी अभियान छेड़ा गया है। उन्होनें बताया कि इस संबंधी सीमा से साथ लगे डेरों में भी चैकिंग की जा रही है। एसएसपी सिंह ने बताया कि इस संबंधी सीमा से सटे गांव में पंचों, सरपंचों की विशेश टीमें बनाई गई है जिससे नशा तस्करों तथा ड्रोन संबंधी जानकारी मिल सके। उन्होनें कहा कि यह पुलिस तथा बीएसएफ की ओर से अहतियात के तौर पर उठाया गया कदम है।
वहीं बीएसएफ गुरदासपुर सैक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने भी उक्त सारी गतिविधियों संबंधी कहा कि यह अहतियात के तौर उठाया गया कदम है जिसके चलते बीएसएफ की 121 बटालियन के बीओपी ढींडा ने तरना नदी में तैरती एक पाकिस्तानी नाव को अपने कब्जे में लिया। लकड़ी की यह नाव 15 फीट लंबी, 2.5 फीट चौड़ी और 1.5 फीट गहरी है। लकड़ी की नाव भारत-पाक आईबी से 50 मीटर की दूरी से पकड़ी गई है। इस संबंधी नाव से कुछ भी नहीं मिला तथा नरोट जैमल सिंह थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया है। डीआईजी जोशी ने कहा कि भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान पूरी तरह से सतर्क हैं और राष्ट्र विरोधी तत्वों की योजनाओं को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।