अल्प संख्यक वर्ग से संबंधित मामलों संबंधी चेयरमैन मुनव्वर मसीह ने की मीटिंग
गुरदासपुर। अल्प संख्यक वर्ग से संबंधित मामलों के प्रति पंजाब राज अल्प संख्यक कमिशन के चेयरमैन मुनव्वर मसीह ने जिला अधिकारियों के साथ पंचायत भवन में बैठक की। जिसमें एडीसी (विकास) रणबीर सिंह मूधल व एसडीएम सकत्तर सिंह बल्ल शामिल हुए।
चेयरमैन मुनव्वर मसीह ने अधिकारियों से विभिन्न गांवों से संबंधित मामलों को हल करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। जिसमें गांव डडवां में मसीह भाईचारे के लोगों को कब्रिस्तान की जगह देने संबंधी, गुरदासपुर में सांझा कब्रिस्तान के लिए जमीन मुहैया करवाने संबंधी, गांव बिधीपुर के कब्रिस्तान की निशानदेही करने व गिरदावरी बदलने संबंधी, बिधीपुर चर्च के पानी का निकास करने संबंधी व गांव नवां नौशहरा के गंदे पानी के निकास संबंधी मामले विचार किए गए। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों ने बताया कि गांव नवां नौशहरा में पानी की निकासी के लिए काम किया गया है और बाकि काम भी जल्द मुकम्मल कर लिए जाएंगे। चेयरमैन मसीह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त मामलों को जल्द हल कर कमिशन को सूचित किया जाए। इस मौके पर डीडीपीओ लखविंदर सिंह संधू, एसपी (हेडक्वार्टर) नवजोत सिंह, जिला भलाई अधिकारी संजीव मनन, डीईओ राकेश बाला, डीईओ (प) विनोद मत्तरी, साबी मंगल हुसैन, संजीव सहोत्रा, बूटा मसीह, अमरीक मसीह, प्रदीप मसीह, रजत मसीह, बब्बा मसीह आदि उपस्थित थे।