ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

मकर संक्रांति का त्यौहार श्रद्धा भाव के साथ मनाया

मकर संक्रांति का त्यौहार श्रद्धा भाव के साथ मनाया
  • PublishedJanuary 14, 2020

गुरदासपुर। ब्राह्मण सभा गुरदासपुर की ओर से मकर संक्रांति का पावन त्यौहार प्रधान जतिंदर शर्मा की अध्यक्षता मे बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया।  समारोह की शुरुआत सभा के सचिव गगन शर्मा की ओर से हवन यज्ञ के साथ की गयी । जिसमे सभा के पदाधिकारिओं और कार्यकारिणी सदस्यो द्वारा आहुति डाली गयी। इस अवसर पर सभा के प्रधान जतिंदर शर्मा ने बताया की सभा की परम्परा रही है , की यहाँ हर वर्ष मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और हर्षउल्लास के साथ मनाया जाता है। इस मोके पर पंडित गणेश दास शास्त्री जी द्वारा मकर संक्रांति के पवित्र दिवस पर प्रकाश डाला गया। 

सभा के प्रधान ज​तिंदर शर्मा ने बताया की इस दिन भगवान नारायण दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा की और प्रस्थान करते हैं । इसलिए इस दिन को उत्तरायन भी कहा जाता है । इस दिन दान, पूजा पाठ,व स्नान का बहुत ज्यादा महत्व है। उन्होंने बताया की पूरे भारत वर्ष मे ये त्यौहार अलग अलग तरीके से मनाया जाता है.।  इस दिन खिचड़ी दान करने का बहुत महत्व है, । इस दिन किया गया दान मनुष्य को कई गुना फल देता है ! इस दिन पवित्र नदी मे भी स्नान करने का विशेष महत्व है। अंत मे भगवान नारायण की आरती उपरान्त चाय, खिचड़ी और हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर सभा के सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे

Written By
The Punjab Wire