ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

गुरदासपुर में डेंगू का डंक, 38 नए मरीज मिले , कुल संख्या पहुंची 284

गुरदासपुर में डेंगू का डंक, 38 नए मरीज मिले , कुल संख्या पहुंची 284
  • PublishedOctober 19, 2021

गुरदासपुर । डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। मंगलवार को डेंगू के 38 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 284 पर पहुंच गई है।

जिला एपिडिमोलाजिस्ट डा.प्रभजोत कौर कलसी ने बताया कि मंगलवार को जिले भर में सेहत टीम ने तीन हजार से अधिक घरों में चेकिंग की। उन्होंने बताया कि ग्रामीण व शहरी एरिया में लोगों के घरों से डेंगू का लारवा मिल रहा है। लोगों को खुद जागरुक होने की जरुरत है। घरों में बेकार पड़े बर्तनों,टायरों सहित अन्य वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने दें,क्योंकि खड़े साफ पानी में डेंगू का मच्छर पैदा होता है। उन्होंने बताया कि अधिकतर घरों में लोगों की लापरवाही से डेंगू का लारवा मिल रहा है। यही कारण है कि लोग डेंगू की चपेट में आकर बीमार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में मंगलवार को 38 नए मरीज मिलने से जिले में डेंगू के पाजिटिव मरीजों की संख्या 284 पर पहुंच गई है।

Written By
The Punjab Wire