ਕ੍ਰਾਇਮ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

नशे की ओवरडोज से भट्ठा मजदूर की मौत

नशे की ओवरडोज से भट्ठा मजदूर की मौत
  • PublishedJanuary 12, 2020

मोगा। थाना अजीतवाल के अधीन पड़ते गांव चूहड़चक्क में 28 वर्षीय एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी थाना अजीतवाल के एएसआई सोहन सिंह के अनुसार बलजिंदर सिंह उर्फ पिंदी (28) निवासी गांव चूहड़चक्क भट्ठा मजदूरी का काम करता था।

जांच अधिकारी के अनुसार बलजिंदर सिंह पिछले कुछ साल से नशे करने का आदि था। बलजिंदर के परिवार ने पुलिस को बताया कि बलजिंदर शनिवार की शाम को उनके पड़ोस में रहने वाले कुछ युवकों के साथ घर से बाहर गया था। देर रात बलजिंदर वापिस घर लौटा और चारपाई पर सो गया, लेकिन सुबह होने पर जब वह नही उठा तो परिवार द्वारा जांच करने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। बलजिंदर की जेब से एक सरिंज भी बरामद हुई है।

पुलिस परिवार के बयान पर बलजिंदर को साथ लेकर जाने वाले युवकों के खिलाफ गैर इरादत्न हत्या की धारा 304 के तहत केस दर्ज करने जा रही है। वहीं प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि बलजिंदर सिंह की अभी शादी नही हुई थी

Written By
The Punjab Wire