ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

डीसी ने पंचायतों को मनरेगा स्कीम के तहत करवाए गए कार्यों की अदायगी न होने का लिया तुरंत एक्शन

डीसी ने पंचायतों को मनरेगा स्कीम के तहत करवाए गए कार्यों की अदायगी न होने का लिया तुरंत एक्शन
  • PublishedSeptember 14, 2021

एडीसी विकास से पंचायतों की पेडिंग अदायगियों की मांगी रिपोर्ट

गुरदासपुर, 14 सितंबर । जिले की कुछ पंचायतों विशेषकर काहनूवान की पंचायतों द्वारा मनरेगा के तहत बकाया भुगतान न करने पर उपायुक्त मोहम्मद इश्फाक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) को निर्देश दिया है कि यदि पंचायत का कोई भुगतान या एसओपी पेंडिंग है, उसे नियमानुसार तत्काल भुगतान किया जाना चाहिए।

डीसी ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि काहनूवान ब्लाक की कुछ पंचायतों ने मनरेगा योजना के तहत किए गए कार्यों का भुगतान नहीं होने की शिकायत की है और कहा गया है कि एसओपी पेंडिंग है। जो गंभीर समस्या है तथा एसी समस्या को हल करने में वह किसी किस्म की कोई ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

डीसी ने अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) को बताया कि यदि उनके पास जिला स्तर पर कोई पंचायत भुगतान या एसओपी पैडिंग नहीं है तो ऐसा प्रतीत होता है कि ये भुगतान ब्लाक विकास एवं पंचायत अधिकारी या उससे नीचे के अधिकारियों द्वारा पेंडिंग हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए आप को निर्देशित किया गया है कि वह सरपंचों के साथ व्यक्तिगत रूप से समन्वय स्थापित करें और यदि कोई मामला पेडिंग है तो तत्काल सूची तैयार की जाए ताकि पंचायतों को नियमानुसार भुगतान किया जा सके।

डीसी ने दोहराया कि मनरेगा के अंतर्गत गांवों में किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में पंचायतों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी और यदि किसी पंचायत को कोई समस्या है तो वह सीधे डीसी कार्यालय में आकर मुझसे मिलें अथवा अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) के कार्यालय में किसी भी कार्य आकर मिल सकते हैं।

डीसी ने कहा कि पंजाब में अग्रणी राज्य गुरदासपुर जिला और मनरेगा के तहत गांवों में विकास कार्यों को अंजाम देने में पंचायतों की कड़ी मेहनत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और वे पंचायतों की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Written By
The Punjab Wire