गुरदासपुर, 9 सितंबर (मनन सैनी)। बटाला को जिला बनाने के विरोध में बार एसोसिएशन ने अपना संघर्ष तेज कर दिया है। बुधवार को शहर में रोष मार्च निकालने के बाद वीरवार को बार एसोसिएशन द्वारा डीसी दफ्तर का घेराव कर भूख हड़ताल रखी और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। डीसी दफ्तर का घेराव रखकर बार एसोसिएशन के नेताओं ने कहा कि जिला गुरदासपुर को और कितनी बार काट काट कर छोटा किया जाएगा। इससे पहले पठानकोट को जिले से अलग किया गया और अब तहसील बटाला को भी अलग करने की योजना बन रही है। अगर इस बार जिला गुरदासपुर का बंटवारा किया गया तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी क्योंकि एतिहासिक जिला गुरदासपुर है और इसका बार बार बंटवारा करना शोभा नहीं देता।
बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट राकेश शर्मा ने कहा कि आज डीसी आफिस के सामने धरना देकर मांग की गई कि जिला गुरदासपुर का बंटवारा न किया जाए। इसके बाद डीसी मुहम्मद इश्फाक को मांग पत्र सौंप कर बटाला को जिला न बनाने की मांग की गई। राकेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के निवास पर उनसे बैठक कर मांग की जाएगी कि बटाला को जिला न बनाया जाए। अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो उसके बाद संघर्ष को तेज किया जाएगा।