ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

ड्रग अर्थारिटी गुरदासपुर द्वारा विशेष सैमीनार आयोजित

ड्रग अर्थारिटी गुरदासपुर द्वारा विशेष सैमीनार आयोजित
  • PublishedSeptember 8, 2021

जोनल लाईसैंस अर्थारिटी बांसल द्वारा कैमिस्टों को ड्रग एंड कास्मैटिक एक्ट 1940 संबंधी करवाया अवगत

ट्रामाडोल दवाई की बिक्री संबंधी ड्रग विभाग से आज्ञा ली जाए : ड्रग कंट्रोलर बबलीन कौर

गुरदासपुर, 8 सितम्बर । ड्रग अर्थारिटी गुरदासपुर द्वारा कैमिस्टों को ड्रग एक्ट संबंधी जागरूक करवाने के उद्देश्य से कैमिस्ट एसोसिएशन गुरदासपुर के सहयोग से एक विशेष सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमेेंं जोनल लाईसैंस अर्थारिटी जनक राज बांसल मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए जबकि समारोह की अध्यक्षता ड्रग कंट्रोलर गुरदासपुर बबलीन कौर ने की। 

सैमीनार दौरान कैमिस्टों को सम्बोधित करते हुए जोनल लाईसैंस अर्थारिटी जनक राज बांसल ने ड्रग एंड कास्मैटिक एक्ट 1940 संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए एक्ट में हुई नई अमैंडमैंट संबंधी अवगत करवाया। उन्होंने कैमिस्टों से कहा कि लाईसैंस नवीनीकरण समय पर करवाया जाए ताकि उन्हें किसी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े और यदि कोई एक्ट अनुसार नहीं चलेगा तो उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बांसल ने कैमिस्टों को भविष्य में दरपेश मुश्किलों संबंधी भी अवगत करवाया। इस अवसर पर मैडम बबलीन कौर ड्रग कंट्रोलर गुरदासपुर ने उपस्थिति को शैडयूल्ड एच-1 संबंधी शामिल दवाईयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी कैमिस्ट बिना पर्ची के दवाई नहीं बेचेगा, न ही बिना बिल के दवाई को खरीदा जाए, दुकान में अपना रिकार्ड पूरा रखा जाए और ट्रामाडोल दवाई की बिक्री संबंधी ड्रग विभाग से आज्ञा ली जाए। इस अवसर पर कैमिस्ट एसोसिएशन गुरदासपुर के अध्यक्ष दर्शन शर्मा ने आश्वासन दिया कि एसोसिएशन का कोई भी सदस्य एक्ट की अवहेलना नहीं करेगा और ड्रग विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा। उन्हांने कहा कि एसोएिशन आश्वस्त करती है कि ड्रग एंड कास्मैटिक एक्ट के अनुसार ही अपना कार्य किया जाएगा। सैमीनार दौरान कैमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य रजवंत बावा को लैंड मार्गऐज बैंक के डायरैक्टर बनने पर विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतीश कपूर, प्रभजिन्द्र आनंद, आशीष महाजन, रजवंत बावा, संजीव कपूर, अशोक साहनी,गौरव सेठ, सुधीर धवन, बोबी कपूर, संदीप महाजन, राकेश नंदा, विजय गुप्ता, परमवीर सिंह, विजय सिंह बसरा, एस.के.सोनू, प्रिंस दुग्गल, प्रैस सचिव मुकेश शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire