Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

कनाडा भेजने के नाम पर 15 लाख ठगे, चार पर केस दर्ज

कनाडा भेजने के नाम पर 15 लाख ठगे, चार पर केस दर्ज
  • PublishedSeptember 3, 2021

गुुरदासपुर। कनाडा भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 15 लाख तीन हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में थाना दीनानगर की पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में ललित कुमार पुत्र अमर नाथ वासी मेन बाजार दीनागनर ने बताया कि पुनीत कुमार पुत्र विपन, गीतिका पत्नी पुनीत कुमार वासी रणजीत एवेन्यू अमृतसर, हरीश तेजी,विकास तेजी पुत्र सुभाष तेजी वासी दीनानगर मेन बाजार ने उसे और उसकी पत्नी अंजू बाला को कनाडा भेजने के नाम पर 15 लाख तीन हजार रुपये 22 सिंतबर 2020 को लिए थे। लेकिन अभी तक कनाडा नहीं भेजा गया। अब जब हम पैसे वापस करने को बोलते हैं तो उन्हें टाल मटोल कर रहे हैं। जिससे हताश होकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जांच कर रहे एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

Written By
The Punjab Wire