गुरदासपुर । जमीन के अन्य मालिकों को बिना बताए जमीन की रजिस्ट्री किसी दूसरे के नाम करने के आरोप में थाना धारीवाल की पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में अमरीक तंद पुत्र बचन दास वासी गांव सदाना ने बताया कि बलदेव सिंह पुत्र चन्नण सिंह,प्रताप सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी गोसल ने साल 2010 में जमीन रकबा 35-2 गांव शाहपुर में स्टेट बैंक की तरफ से निलामी करने पर बोली कर उक्त लोगों ने उसके व कुछ अन्य साथियों के साथ भाईवाली करके एक करोड़ 46 लाख रुपये में खरीद ली थी। अब 28-8-2015 में उक्त खरीद की गई जमीन के अन्य (भाईवाल) मालिकों को धोखे में रख कर चन्नण सिंह व प्रताप सिंह ने उक्त खरीद की जमीन एक अन्य महिला को तीन करोड़ पांच लाख रुपये में बेच दी है। महिला के नाम पर रजिस्ट्री भी करवा दी गई है। मामले की जांच कर रहे एएसआई जगदीश सिंह ने बताया कि मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।